नई दिल्ली :Election update बहुप्रतीक्षित पश्चिम बंगाल चुनाव के तारीखों आज ऐलान हुआ चुनाव आयोग के अधिकारियों ने आज प्रेस कॉनफेरणस कर बंगाल सहित पाँच राज्य की तारीखों का ऐलान किया ! चुनाव आयोग ने प्रेस मीट मे कहा पश्चिम 8 चरणों मे मतदान होगा वही आसाम मे 3 चरणों वोटिंग होगी वही तमिलनाडु ,पुददुचेरी ओर केरल मे 6 अप्रैल को एक चरण मे होगा मतदान सभी राज्य के नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे ! चुनाव की आदर्श आचार संहिता को आज शाम से लागू कर दिया गया है !
ममता दीदी के गढ़ मे इस तारीख को होगा शंखनाद :
चुनाव आयोग ने कहा है पश्चिम बंगाल मे 8 चरणों मे बंगाल मे चुनाव होगा जिसके नतीजे 2 मई को घोषित होंगे ! कोविड की बातों खास ध्यान रखते हुए चुनाव आयोग इस बार जादा चरणों मे वोटिंग लेने का फैसला किया है
चुनाव आयोग के मुताबिक 27 मार्च को पहेले चरण 30 सीट पे मतदान होगा। वही चुनाव का दूसरे चरण मे 30 सीट के लिए 1 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे! तीसरे चरण मे 6 अप्रैल को 31 सीट के लिए चवथे चरण मे 44 सीट के लिए 10 अप्रैल को पाँच वे चरण मे 17 अप्रैल को 44 सीट पे वही छठे चरण मे 22 अप्रैल को 43 सीट पे मतदान होगा सात वे चरण मे 26 अप्रैल को 36 सीट पर वही आठ वे चरण मे 29 अप्रैल को 35 सीट पे मतदान होगा !Election update
असम मे होगा तीन चरणों मे मतदान :
असम मे पहिले चरण का मतदान 27 मार्च 47 पे होगा वही चुनाव का दूसरा चरण 1 अप्रैल को होगा जिस मे 39 सीट वोट डाले जाएंगे वही चुनाव का अंतिम चरण 6 अप्रैल को होगा जिस मे 40 सीट पे मतदान प्रक्रिया होगी !
तमिलनाडु ,पुददुचेरी ओर केरल मे 6 अप्रैल को एक चरण मे होगा मतदान सभी राज्य के नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे!
कोविड के मद्देनजर चुनाव आयोग के नए नियम :
वोट डालने का समय एक घंटा बढ़ाया गया
नामांकन की प्रक्रिया ऑन लाइन होगी
सभी पोलिंग बूथ मे होगी थर्मल स्क्रीनिंग
चुनाव वाले सभी पाँच राज्य मे कोरोना के नियम सख्ती से लागू होंगे
पाँच राज्य की चुनाव से जुड़ी पल पल की ताजा खबरों के लिए सत्य का प्रहार बंगाल चुनाव ओर एडटोरियाल पेज को पढ़ना ना भूले बांगल चुनाव से जुड़े हर झुट के कपाल पे हम करेंगे सत्य का प्रहार