भारत मे बढ़ती पेट्रोल की कीमत को ध्यान मे रखते हुए आज कल इलेक्ट्रिक वाहनों को बाजर मे उतारने मे हर कंपनी आगे है. इलेक्ट्रिक वाहण वायु प्रदूषण विहरित होते है. इसी बात को धान मे रखकर मोदी सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी बढ़ा दी है. वर्ष 2021 मे इलेक्ट्रिक वाहण पहेले की तुलना मे काफी सस्ते हुए है. आज हम आप को देश मे बिकने वाली सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस लिस्ट्स ओर स्कूटर के रेंज ओर टॉप स्पीड के बारे मे जानकारी देंगे। बैटरी से चलने वाली स्कूटी price
बजाज चेतक की कीमत (Bajaj chetak )
बजाज का नाम सुनते है हर भारत कह बैठता है ‘हमारा बजाज’ इस स्कूटर से हर भारतीय का सदियों का रिश्ता है ओर यही रिश्ता बजाज कंपनी ने चेतक को इलेक्ट्रिक अवतार मे लाकर निभाया है. इस स्कूटर के साथ आप को बॅटरी ओर मोटर पर 3 साल या 50 किलो मीटर की गारंटी मिलती है । यह स्कूटर रिवर्स गएर फीचर ओर मोबाईल चार्जिंग जैसी सुविधा के साथ आता है। इस स्कूटर मे एको ओर स्पोर्ट्स दो मोड है ।

चेतक की रेंज (Bajaj chetak range ) : यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर इको मोड मे 90 किलो मीटर तक चलता हैवही स्पोर्ट्स मोड मे 75 किलोमीटर तक मायलेज देती है ।
- टॉप स्पीड ( Top स्पीड ) : बजाज चेतक 80 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने मे सक्षम है।
- चार्जिंग टाइम : स्कूटर लग भग 5 घन्टे मे चार्ज होती है.
- बजाज चेतक प्राइज़:1,88,440 रुपए.
- बजाज चेतक पर मिलने वाली केंद्र सरकार की सब्सिडी लग भग 45000 रुपए .
- FAME II सब्सिडी के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस : 1,49433 रुपए है.
इसके अलावा कुछ राज्य मे राज्य सरकार की अतिरिक्त 10 -20 हजार तक सब्सिडी भी होती है यदि आप के राज्य मे राज्य सरकार की सब्सिडी लागू है तो आप को अतिरिक्त 10 से 20 हजार की छूट इस स्कूटर पर मिलती है।
हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस लिस्ट :
हीरो इलेक्ट्रिक बाजार मे कम दाम वाले बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए जाना जाता है. मोदी सरकार द्वारा FAME 2 सुबसिडी बढ़ाने के बाद हीरो इलेक्ट्रिक के स्कूटर काफी सस्ते हुए है. जो आम आदमी को भी लुभाते है । बजाज की तुलना मे हीरो के पास बहोत सारे ऐसे मोडेल है जीसे आम आदमी आसानी से ले सकता है. मोडेल वाइज़ जानते है हीरो की कम हुए नए कीमत ओर गाड़ी के फीचर।
1. Nyx HX (डुअल बैटरी) –
- लिथिनियंम आयन की डुअल बैटरी के साथ आने वाले इस स्कूटर मे टेलिस्कापिक सस्पेन्शन का फीचर मिलता है.
- इस स्कूटर की टॉप स्पीड 42km प्रति घंटा है.
- यह एक बार चार्ज करने पर 82 किलोमीटर तक चलता है.
- 20,986 रुपये की संशोधित FAME II सब्सिडी के साथ Nyx HX इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस 62,954 रुपये है. पहले इसकी कीमत 83,940 रुपये थी.
- कुछ राज्य मे राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त सबसीडी भी मिलती है.
2. ऑप्टिमा एच एक्स Optima Hx S12a (सिंगल बैटरी) –
- इस स्कूटर मे आप को टेलिस्कापिक सस्पेन्शन, क्रोम एम्बेलिश्मन्ट, रीमोट लॉक ओर एंटी थेफ्ट अलराम जैसे फीचर मिलते है.
- स्कूटर मे लिथिनियंम आयन की सिंगल बैटरी जो 5 घंटे मे पूरी तरह चार्ज होती है.
- रेंज की बात करे तो Optima Hx S12a रेंज 82 किलो मीटर है.
- Optima Hx S12 a की टॉप स्पीड 42 किलोमीटर प्रति घंटा है.
- 8,040 रुपये की संशोधित FAME II सब्सिडी के साथ Optima HxS12aइलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस 53,600 रुपये है.
- यदि आप के राज्य मे राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी है. तो आप को इस पर 10 हजार तक ओर बचत हो सकती है.
3. ऑप्टिमा एचएक्स (डुअल बैटरी) Optima Hx S12 b –
- लिथिनियंम आयन की डुअल बैटरी के साथ आने वाले इस स्कूटर मे टेलिस्कापिक सस्पेन्शन,डिजिटल इन्स्ट्रमन्ट क्लस्टर ओर एंटी थेफ्ट अलार्म के फीचर है.
- Optima Hx S12 b की रेंज 122 किलो मीटर की है .
- इस स्कूटर की टॉप स्पीड 42 किलोमीटर है.
- पहले इसकी कीमडुअल बैटरी78,640 रुपये थी लेकिन मोदी जी ने आम आदमी का विचार करते हुए सब्सिडी बढ़ा दी है.
- 19,660 रुपये की संशोधित FAME II सब्सिडी के साथ Optima HxS12b इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस 58,980 रुपये है।
4. फोटॉन एचएक्स Photon Hx R41a –
- इस स्कूटर मे लिथिनियंम आयन की बैटरी है जो 5 घन्टे मे पूरी तरह चार्ज होती है.
- स्कूटर मे टेलिस्कापिक सस्पेन्शन,डिजिटल इन्स्ट्रमन्ट क्लस्टर ओर एंटी थेफ्ट अलार्म के फीचर है.
- साथ मे आपको फोटॉन मे regenerative ब्रेकिंग सिस्टम का फीचर भी मिलता है.
- Photon Hx R41a की टॉप स्पीड 45km/hr की है.
- एक बार चार्ज करने पर यह स्कूटर 108 किलो मीटर की रेंज देता है.
- सुधारित FAME II सब्सिडी के साथ अब Photon Hx R41aइलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस 71,440 रुपये है।
5.ऑप्टिमा यल एक्स Optima LX
- हीरो Optima LX यह लीड ऐसिड बैटरी पर चलने वाली स्कूटर है । इसकी बैटरी वॉरन्टी एक साल की होती है।
- इस स्कूटर की खास बात यह है की इसे चलाने के लिए आप लाएसनस ओर आर.टी.ओ रेजिस्ट्रैशन की जरुरत नहीं है ।
- OPTIMA LX स्कूटर का टॉप स्पीड 25 किलो मीटर प्रति घंटा है ओर यह 85 km रेंज देती है
- ऑप्टिमा यल एक्स Optima LX की प्राइस 67,490 रुपए है।
- इस स्कूटर पर कोई सबसीडी नहीं मिलती
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (OLA electric scooter )
भारतीय कंपनी ओला ने अपने दो शानदार स्कूटर बाजार मे उतारे है. ओला के स्कूटर ने अपने पहले ही दिन बाजार मे 600 करोड़ के स्कूटर बेच कर इलेक्ट्रिक वाहण विक्री मे नया रिकार्ड स्थापित किया है.
OLA S1 ओर OILA S1 pro प्रो नाम से ओला के यह स्कूटर बाजार मे धूम मचा रहे है. संक्षिप्त मे जानते है इन दो स्कूटर फीचर ओर इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस के बारे मे.
1. OLA S1 ओला एस वन इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी से चलने वाली स्कूटी price
- इस स्कूटर मे लिथिनियंम आयन की 2.98 किलो वैट बैटरी है. जो 4 घंटे 48 मिनट मे पूरी तरह चार्ज होती है.
- ओला एस वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किलो मीटर प्रति घंटा है
- इस स्कूटर मे स्पीड के दो मोड नॉर्मल ओर स्पोर्ट्स मोड है.
- रेंज की बात करे तो ओला एस वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 121 किलो मीटर है.
- यह स्कूटर आप को रिवर्स गेर, 4 G मोबाईल फोन कनेक्टिव ओर फोन कॉल अलर्ट जैसे आतीयधुनिक फीचर देता है.
2.OLA S1 pro ओला एस वन प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर
- यह स्कूटर आप को रिवर्स गेर, 4 G मोबाईल फोन कनेक्टिव ओर फोन कॉल अलर्ट जैसे आतीयधुनिक फीचर देता है.
- इस स्कूटर मे आप को 3.97 किलो वैट की लिथिनियंम आयन की बैटरी मिलती है.
- बैटरी चार्ज होने मे 6 घन्टे 30 मि. का समय लगता है.
- इस स्कूटर मे नॉर्मल,स्पोर्ट्स ओर हाइपर ऐसे तीन राइडिंग मोड स्पीड के लिए है.
- OLA S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 181 किलो मीटर तक है.
- OLA S1 की टॉप स्पीड हाइपर मोड पर यह स्कूटर 115 किलो मीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देती है.
सुधारित FAME II सब्सिडी के बाद ओला OLA S1 ओर OILA S1 pro की प्राइस
राज्य. | ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस. | ओला S1 प्रो की इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस. |
गुजरात. | 79,999 Rs. | 1,09,999 Rs. |
दिल्ली. | 85,099 Rs. | 1,10,149 Rs. |
महाराष्ट्र. | 94,999 Rs. | 1,24,999 Rs. |
राजस्थान. | 89,968 Rs. | 1,19,138 Rs. |
अन्य राज्य. | 99,999 Rs. | 1,29,999 Rs. |
ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस लिस्ट okinawa electric scooter price list
ओकिनावा भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की दुनिया मे बड़ा नाम है. ओकिनावा के काफी सारे स्कूटर मे उपलब्ध है. कंपनी आप को स्कूटर लेने से पहेले फ्री टेस्ट राइड देती है. सभी स्कूटर मे लिथिनियंम आइन बट्टरी है.
हम आप को ओकिनावा के सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस, टॉप स्पीड ओर रेंज एक चार्ट के जरिए देते है. ये सभी किमते केंद्र सरकार की फेम टू सब्सिडी के साथ है ओर यदि आप के राज्य मे सब्सिडी है तो आप को अधिक छूट मिल सकती है
स्कूटर मॉडेल (okinawa) | टॉप स्पीड. | रेंज. | चार्ज टाइम. | सब्सिडी के बाद प्राइस (x show room) |
1. okinawa rich plus | 45 | 84 | 3 घन्टे | 61,791 |
2. okinawa rich plus (GPS) | 45 | 84 | 3 घंटे | 70.935 |
3. okinawa lite | 25 | 60 | 5 घंटे | 63,999 |
4. okinawa R30 | 25 | 60 | 5 घंटे | 58,992 |
5 .okinawa Duel size | 25 | 130 | 5 घंटे | 58,998 |
6. okinawa Praise Pro | 58 | 135 | 3 घंटे | 76,848 |
7.okinawa iPraise plus | 58 | 139 | 4 घंटे 30मी | 99,708 |
okinawa lite okinawa R30 ओर okinawa Duel size इन तीन स्कूटर पे आप को किसी भी आर.टी.ओ रेजिस्ट्रैशन ओर लाएसन्स की जरुरत नहीं पड़ती. स्कूटर की फ्री टेस्ट राइड लेने के लिए या खरीदने के लिए आप ओकिनावा की official website पर संपर्क कर सकते है. बैटरी से चलने वाली स्कूटी price
Hello Sir,
Can i post a blog with the Premium spin tool, I’m writing blog related companies annual report analysis in which through companies website i collect data and spin that from the tool and arranged it in well manner, on this basis can i get a approval.
Sneha ji yes you can use spin tool but do proper on page SEO & for AdSense approval please put some original content also publish few web story