
नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) 87 साल की एक वृद्ध महिला के साथ सेक्सुअल एसॉल्ट (sexual assault) करने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद देश की राजधानी दिल्ली मे मानवता फिर एक बार शर्मसार हुई है. पुलिस के मुताबिक यह मामला रविवार का है. आप को बता दे पहले तो अज्ञात चोर आरोपी ने घर में घुसकर चोरी की और फिर 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ सेक्सुअल एसॉल्ट किया. Sexual Assault Delhi Police Tilak Nagar Fir Elderly Woman Ann
पुलिस ने इस मामले मे यौन उत्पीड़न ipc 375 के साथ अलग-अलग धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है जिस मे चोरी भी शामिल है. दिल्ली पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है. दिल्ली पुलिस ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि पहले पुलिस को सिर्फ घर के अंदर से मोबाइल चोरी के संबंध में शिकायत मिली थी. मगर सोमवार को बुजुर्ग महिला ने सेक्सुअल असॉल्ट की बात भी बताई गई. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस यौन उत्पीड़न यानि Sexual Assault मामला दर्ज किया
Sexual Assault Delhiक्या है पूरा मामला
दिल्ली पुलिस का कहना यह है की यह घटना रविवार दोपहर लग भग 1.30 बजे की है. पुलिस को खबर मिली की तिलक नगर में एक घर के अंदर से मोबाइल फोन चोरी किया गया है. पुलिस को दी गयी शिकायत मैं बताया गया कि 65 वर्षीय महिला दी जो अपनी 87 वर्षीय माँ के साथ उस घर मे रहती थी
रविवार दोपहर के समय जब 65 वर्षीय महिला घर से बाहर वॉक के लिए गई हुई थी. लेकिन घर वापस लोटने पर उन्होंने घर का दरवाजा खुला हुआ पाया . जैसे ही घर के अंदर देखने पर मालूम पड़ा कि उनके घर के अंदर से स्मार्ट फोन गायप था . उन्होंने चोरी का अंदेशा होते ही तुरंत ही इस बात की जानकारी पुलिस को दी.
दिए गयी जानकारी के आधार पर दिल्ली पुलिस ने इस बाबत एफआईआर दर्ज कर ली, लेकिन इस मामले मे एक नया मोड तब आया जब सोमवार को इस संबंध में शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को सूचित किया कि रविवार को चोरी के साथ -साथ उनकी 87 वर्षीय माँ के साथ उन चोरों ने सेक्सुअल असाल्ट भी किया है. शिकायतकर्ता महिला के मुताबिक यह काम उसी ने किया है जिसने मोबाईल फोन चोरी किया है.
प्राप्त शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में चोरी तथा Sexual Assault की धारा को एफआईआर में जोड़ लिया है और आरोपी की तलाश तेजी से की जा रही है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से भी जांच भी कर रही है ओर पुलिस का कहना है की आस पास के सीसीटीवी कैमरा की मदत से आरोपी की धरपकड़ मे तेजी आएगी . इसके अलावा दिल्ली पुलिस इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद भी ले रही है . पुलिस का कहना है की बहोत जल्द आरोपी उनकी पकड़ मे होंगे.
लेकिन देश की राजधानी दिल्ली मे 87 साल की वृद्ध महिला के साथ हुए सेक्सुअल एसॉल्ट (Sexual Assault) ने मानवता को एक बार फिर शर्मसार कर दिया है ओर इस घटना से दिल्ली मे महिला सुरक्षा को लेकर फिर सवाल खड़े किए है
READ MORE NEWS
हिजाब विवाद HIJAB ROW IN KARNATKA
यूक्रेन रशिया विवाद भारत दूतावास ने जारी की हेल्पलाइन UKRINE RUSSIA CONFLIUCT