Omicron की भारत मे एंट्री यहा मिले दो मरीज

न्यू दिल्ली : देश कोरोना की दूसरी लहर से निकल ही रहा था की आज कोरोना के नए वेरियंट Omicron ने दस्तक दी है । स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार  भारत मे दो covid19 मरीजों  मे नया Omicron वेरियंट पाया गया है। साउथ अफरिका से आए इस नए वेरियंट एक बार फिर से देश के सामने चिंता का वातावरण तयार किया है । आप को बता दे की देश मे अब तक 3 करोड़ 46 लाख कोरोनो मरीज पाज़िटिव थे जिस मे करीब 4.7 लाख लोगों ने अपनी जान गवाइ है । लेकिन राहत की बात यह है की देश का रिकवरी रेट विश्व मे सबसे अधिक रहा 98 % का रहा है  

Omicron virus two positive case  in

कहा मिले Omicron के मरीज 

पिछले हपते से भारत सरकार को दक्षिण अफरिका का से आए कोरोना के  नए वेरियंट Omicron का डर सत्ता रहा था। केंद्र सरकार ने सभी स्वास्थ कर्मी हॉस्पिटल को अलर्ट पर डाल दिया था । सभी अन्तराष्ट्रिय विमान सेवा पर रोक लगा दी थी लेकिन खतरनाक माने जाने वाले इस Omicron  ने आखिर भारत मे एंट्री मार दी । 

केन्द्रीय स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार Omicron कोविड के दो मरीज आज कर्नाटक मे पाए गए । सरकार ने इन दो मरीजों के संपर्क मे आए लोगों की छान बिन शुरू कर दी है ओर सभी के कोविड टेस्ट किए जा रहे है ।  सरकार ओर देश को आशा है की यह वायरस ओर ना  फ़ैले । देश लॉक डाउन के ओ मंजर ओर हॉस्पिटल का दर्दनाक दृश्य अभी भुला नहीं है । 

Omicron  क्या है कैसे ले सावधानी 

इस से पहेले कोविड 19 के का वरिएन्ट डेल्टा भारत मे था ओमीक्रॉन  कोरोना वायरस का का नया वरिएन्ट यानि रूप है । आसन भाषा मे समझाया जाए तो कोरोना वायरस एक से दूसरे के शरीर मे जा जा के एक नया ओर खतरनाक रूप धारण कर के वापस आया है ।  वैद्यनिक का मानना है की यह वायरस डेल्टा कोरोना वायरस से 8 गुना तेजी से फैलता है  जिस से संक्रमण का दर पहेले के मुकाबले जादा हो सकता है । 

यह नया कोरोना का वरिएन्ट साउथ अफरीका मे पिछले हपते पाया गया था ओर साउथ  अफरीका से अचानक हजारों से कोविड के रुग्ण रोज बढ़ रहे है । डॉक्टर का कहना है की सिर्फ वैक्सीन यानि कोविड का टीका एकमात्र इस से बचाव का साधन है यदि आप ने अभी तक वैक्सीन नहीं ली तो news 21 सत्य का प्रहार आप से हात जोड़ कर निवेदन कर रहा है खुद की ओर राष्ट्र की सुरक्षा के लिए टीका अभी लगाए  ओर नीचे दिए गए सावधानी का पालन करे 

  • लगातार अपने हात साबुन से धोए
  • बिना मास्क के घर से बाहर न जाए 
  • भीड़ भाड़  वाली जगह बिना वजह न जाए 
  • बुखार सर्दी खासी का कोई लक्षण देखे तो डॉक्टर से संपर्क करे 
  • विदेश से आए किसी भी व्यक्ति के तुरंत संपर्क मे न आए 
  • वैक्सीन नहीं है का रोना रोने वाले आवश्य वैक्सीन लगाए 
  • केंद्र सरकार ने सभी के लिए फ्री ओर पर्याप्त टीका उपलब्ध कराय है
  • वैक्सीन पर भ्रम फैलाने वाले की न सुने टीका आवश्य लगाए 
  • राष्ट्रहित के लिए आवश्यकता न हो तो कुछ दिन विदेश यात्रा न करे 
  • केंद्र सरकार की सभी कोविड 19 नियमों का पालन करे 
  • देश मे सभी स्वस्थ सुविधा उपलब्ध है
  •  बिना वजह न घबराए 
  • कोविड 19 का कोई भी लक्षण दिखने पर डॉक्टर से संपर्क करे

 

Omicron से  India vs south Africa क्रिकेट टूर पे खतरा  

इस महने भारत की की क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका मे टेस्ट ओर T20 मैच की श्रंखला खेलने जाने वाली थी 

Omicron की वजह से साउथ अफ्रीका मे बढ़ते कोविड केस ने इस सीरीज पर खतरा दिख रहा है 

सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर BCCI दक्षिण अफ्रीका की स्तिथि पर नजर बनाए हुए है ओर जल्द ही इस टूर के बारे मे कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है । आप को बता दे की Omicron की वजह से नेदर लँड क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका टूर बीच मे ही छोड़ा था 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *