MPSC exam ठाकरे सरकार ने फिर से रद्द की MPSC की परीक्षा

mpsc exam cancelled by uddhav thakrey goverment

 

 

मुंबई : महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने इस बार फिर से 14 मार्च को होनि वाली परीक्षा रद्द की है।  (MPSC exam cancelled 4th time by uddhav thakarey government in maharashtra )महाराष्ट्र में फिर से महाराष्ट्र सरकार ने इस बार चौथी बार महाराष्ट्र राज्य सेवा आयोग की परीक्षा(MPSC exam ) रद्द की है। जब से ठाकरे सरकार सत्ता में आई है  MPSC exam cancelled परीक्षा को 4 बार स्थगित किया गया और इस बार सरकार को विद्यार्थियों की कड़े विरोध का सामना करना पड़ा है पिछले 1 साल में महाराष्ट्र सरकार ने एक भी सरकारी भर्ती नहीं हुई है।

पिछली बार मराठा आरक्षण आका हवाला देते हुए सरकार ने यह कहकर MPSC exam  परीक्षा टाल दी थी कि सरकार विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए अतिरिक्त समय देना चाहती मगर मराठा आरक्षण का निर्णय सरकार के खिलाफ लगने से और मराठा समाज का गुस्सा सरकार पर ना निकले इसीलिए वोट की राजनीति में  सरकार ने महाराष्ट्र राज्य सेवा आयोग की परीक्षाएं MPSC exam  रद्द की उस समय भी विद्यार्थियों का काफी गुस्सा था क्योंकि करो ना के बावजूद ग्रामीण महाराष्ट्र से सैकड़ों युवक परीक्षा देने के लिए पुणे मुंबई तथा अन्य परीक्षा केंद्रों पर बिना कोई वाहन पैदल चलकर गए थे और परीक्षा से 1 दिन पहले पूर्व संध्या पर महाराष्ट्र सरकार ने यह परिषद की थी।
 पिछले 1 साल में यह चौथा मौका है जब MPSC exam  परीक्षा से 2 दिन पहले यहां परीक्षा रद्द की महाराष्ट्र राज्य लोक सेवा आयोग ने कहा है इस बार महाराष्ट्र सरकार ने परीक्षा रद्द करने की कोई पूर्व सूचना उन्हें नहीं है सरकार ने आपसी सहमति से ही यह परीक्षा रद्द की 14 मार्च 2021 को होने वाली परीक्षा को आज दोपहर लगभग 3:00 बजे रद्द किया गया था यानी ग्रामीण महाराष्ट्र से फिर से जो विद्यार्थी 2 दिन पहले अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचे उनका फिर से एक बार आर्थिक मानसिक और शारीरिक नुकसान महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने किया है।

पुणे में हो रहे हैं  mpsc विद्यार्थियों की विरोध प्रदर्शन

पुणे में विद्यार्थियों ने सरकार के इस चौथी बार MPSC exam परीक्षा रद्द करने की फैसले पर कड़ी आपत्ति जताते हुए विरोध प्रदर्शन चालू कर दिया है परीक्षार्थियों का कहना है, की बार-बार परिषद गए हैं जाने से उनकी बमोरी वयोमर्यादा समाप्त हो जाती है और इससे वह परीक्षा देने के लिए क्वालीफाई नहीं हो पाती और सात आठ साल की मेहनत के बावजूद भी सरकारी नौकरी से मुकर जाते हैं आज पुणे में विद्यार्थियों ने रोड पर जबरदस्त मामा चालू कर दिया है विद्यार्थियों का आक्रोश सरकार की कानों में गिरे यही इसका एक लक्ष्य है

mpsc exam  रद्द होने  पर काँग्रेस ने की  सरकार की आलोचना

काँग्रेस के नेता ओर प्रदेश के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चोहान  ने अपनी ही सरकार की आलोचना करते हुए सरकार के निर्णय को दुर्भाग्य पूर्ण बताया है ओर सरकार को परीक्षा लेने के लिए काँग्रेस दबाव बनाए यह बात भी पूर्व सीएम ने काही ।

 mpsc exam  स्थगित  होने पर भाजपा फिर हुई आक्रामक

प्रदेश के अध्यक्ष श्री चंद्रकांत दादा पाटील ने सरकार के इस निर्णय को परीक्षा अर्थी के भावनाओ के साथ मजाक करार देते हुए ठाकरे सरकार की जमकर आलोचना की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *