INDIA VS ENGLAND TEST भारत की शानदार जीत

 

 

 

अहमदाबाद : यंहा नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे खेले गए INDIA VS ENGLAND TEST मैच मे भारत  मैच के साथ सीरीज भी जीत ली ओर वर्ल्ड टेस्ट  चैम्पीअन्शिप(world  test championship )  के फाइनल मैच मैं  अपनी जगह  पक्की की । भारत की पहेली बारी के160 रन  बढ़त  मुकाबला करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम महज  135  इतने रन पर आउट हो गई  ओर भारत ने  एक बारी 25  रन से इस  टेस्ट  मैच को  जीत लिया ।

INDIA VS ENGLAND TEST  मे सर चढ़ कर बोला   रविचन्द्रण अश्विन  ओर अक्सर की स्पिन का जादू

 इस  मैच  की दूसरी बारी मे रवि आश्विन  47 रन दे के 5  विकेट लिए  वही पहिली बारी के हीरो अक्सर पटेल ने48  रन दे के 5  विकेट लिए । भारतीय स्पिन के आगे इंग्लैंड की पूरी टीम घुटने टेक गई ओर महज 000 रन पर ऑल आउट हो गई

INDIA VS ENGLAND TEST  मे  ऋषभ पंथ ओर सुंदर  रहे हीरो 

भारत की तरफ से  पहिली बारी मे शानदार शतक लगाने वाले रिषभ पंथ भारत की जीत के बटिंग  हीरो रहे वही अपने पहेले शतक से चुकने वाले सुंदर ने 96 रन की शानदार बारी खेली रोहित शर्मा 49 ओर अक्सर पटेल 46 इन्होंने भी भतीय बल्लेबाजी मे आहम  योगदान दिया

इंग्लंड की तरफ से  डान लॉरेंस की अर्धशतकीय  बारी

डान लॉरेंस अकेले वो बल्लेबाज रहे जिन्होंने दूसरी बारी मे संघर्ष दिखाया डान लॉरेंस ने  95 गेंदों मे 50 रन की बारी खेली वही जो रूट ने आउट होने से पहेले 30 रन  बनाए

INDIA VS ENGLAND TEST  मैच का स्कोर कार्ड संक्षिप्त मे

इंग्लंड पहिली बारी

205 रन पर ऑल आउट

बेन स्ट्रोक  50 रन  डान  लॉरेंस  46  रन

इंग्लंड दूसरी  बारी

135 ऑल आउट

डान  लॉरेंस  50 रन जो रूट  30  रन

भारत पहली बारी

365 ऑल आउट

रिसभ  पंथ 105 रन

सुंदर 96  रन 

वही  अक्सर पटेल ने मैच मे 9 विकेट ओर आश्विन ने 8 विकेट ली

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *