शाहरुख खान हुए कोरोना पाज़िटिव कैटरीना कैफ, कार्तिक आर्यन को भी कोरोना संक्रमण

महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रहे हैं। शनिवार को कार्तिक आर्यन ने ट्वीट कर बताया था कि उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है। उसके बाद  कटरीना कैफ भी कोविड-19 से संक्रमित हो गए। लेकिन आज  जून को मशहूर बॉलीवूड स्टार शाहरुख खान भी कोविड टेस्ट पाज़िटिव आया है. आशंका है की करण जौहर की पार्टी से कोविड संक्रमण फैला है जिसके बाद कई सितारे कोविड की चपेट मे आए है 

बॉलीवूड के सुपर स्टार शाहरुख खान इस वक्त अपनी फिल्म आनेवाली फिल्म ‘जवान’ के प्रमोशन मे बिजी थे शनिवार उनकी फिल्म जवान का पोस्टर लॉन्च हुआ ओर रविवार सुबह शाहरुख खान कोविड टेस्ट पाज़िटिव आया। BMC के कोविड प्रोटोकॉल के तहत शाहरुख खान को होम आइसोलैशन मे रहने के हिदायत दे दी गई है । 

सीएनएन-न्यूज 18 ने सूत्रों के हवाले से बताया कि बॉलीवूड के सुपर स्टार शाहरुक  खान  का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। लेकिन आधिकारिक तोर पर शाहरुक  खान ने इस बारे मे अभी कोई ट्वीट या स्टेटमेंट नहीं दिया है इस बीच कोरोना वायरस के रोजाना नए मामले सामने आने के बाद बीएमसी ने हाई अलर्ट जारी कर दिया। पिछले 4 दिन से मुंबई मे लगातार कोविड केसेस बढ़ रहे है । महराष्ट के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी कोविड की चौथी लहेर का जिक्र करते हुए लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है शाहरुख खान हुए कोरोना पाज़िटिव

 

 

फिली पार्टी पर BMC सख्त बीएमसी को आशंका बॉलीवूड स्टार छुपा रहे है कोविड केसेस. 

फिल्मी पार्टी पर सख्त कदम दिखाते हुए  बीएमसी ने मुंबई के पॉश के-वेस्ट वार्ड में स्थित फिल्म स्टूडियो को  पार्टियों का आयोजन नहीं करने के सख्त  निर्देश दिए हैं। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के आधार पर प्रशासन को संदेह है की बॉलीवूड स्टार कोविड केसेस को छुपा रहे है 

बीएमसी ने स्टूडियो से अनुरोध किया कि किसी भी प्रकार की पार्टी के आयोजन से पहले BMC को सूचित किया जाए  जिससे अगर पार्टी में शामिल किसी व्यक्ति के कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी मिलती है तो अन्य किसी का पता लगाया जा सके।

 कैटरीना कैफ, कार्तिक आर्यन भी संक्रमित

शाहरुख खान पहले बॉलीवूड की मशहूर ओर खूबसूरत अभनेत्री कैटरीना कैफ भी  कोविड पाज़िटिव हुई है । शनिवार  उनका कोविड टेस्ट पोजीटिव आया था वही बॉलीवूड के उभरते हुए सितारे कार्तिक आर्यन ने शनिवार  ट्वीट कर बताया था कि उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है। आशंका है की ये सितारे पिछले दिनों करन जौहर की पार्टी मे एक साथ थे ओर वही से कोविड का संक्रमण फैला है । 

शाहरुख खान के कोविड पोजीटिव होने से बढ़ा वर्क लोड

हाली मे आईपीएल के लंबे सीजन के बाद शाहरुक खान फ्री हुए थे इन दिनों किंग खान अपनी आने वाली फिल्म ‘जवान’ के काम मे बिजी थे आप को बता दे की शाहरुख निर्देशक एटली की फिल्म ‘जवान’ मे लीडिग रोल मे नजर आएंगे इसके अलावा  फिल्म ‘पठान‘ और ‘डंकी‘ ये दो फिल्म भी लाइन अप मे है. ऐसे मे कोविड पाज़िटिव होने से उनका वर्क लोड पर असर पड़ सकता है. 

पिछले कुछ समय से  शाहरुख खान फिल्म जगत से दूर थे पिछली एक के बाद एक फ्लॉप फिल्मों के बाद किंग खान लगभग 3 साल बाद फिल्मों मे कम बैक का सपना देख रहे है 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *