कहानीकार रेणु शाहनवाज़ हुसैन के नए कहानी संग्रह ‘गुँटी’ का लोकार्पण

*सुप्रसिद्ध लेखिका और कवियित्री रेणु हुसैन की मानवीय संवेदनाओं को संजीदगी से छूने वाले कहानी संग्रह ‘गुँटी’ का लोकार्पण कल, ख्यातिप्राप्त साहित्यकार, कवि, चिंतक, आलोचक व लेखक रहेंगे मौजूद*

१३ अगस्त यानी कल शनिवार को सुप्रसिद्ध लेखिका और कवयित्री रेणु हुसैन के कहानी संग्रह ‘गुँटी’ का लोकार्पण किया जाएगा। दिल्ली के लोदी स्टेट स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर एनेक्सी में मानवीय संवेदनाओं को कुरदने वाली, भावपूर्ण कहानियों से भरे इस कहानी संग्रह ‘गुँटी’ के लोकार्पण के मौके पर साहित्य जगत की अनेक नामचीन हस्तियां मौजूद रहेंगी।

प्रसिद्ध कहानीकार रेणु हुसैन ने जानकारी दी कि कहानी संग्रह ‘गुँटी’ 11 कहानियों और एक संस्मरण का संकलन है जिसमें शहरी व मध्यमवर्गीय परिवार के रोजमर्रा की जिंदगी में मानवीय पहलुओं को बारीकी से छूने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि “हमारे आसपास आए दिन संवेदनाओं को कुरेदने वाली चीज़ें घटित होती रहती हैं। कहानीकार होने के नाते मैंने इन संवेदनशील घटनाक्रमों के अलग अलग पहलुओं को बारीकी से महसूस करते हुए कुछ अनछुए जीवनचित्रों को उकेरने की कोशिश अपनी कहानियों के जरिए की है।”
लेखिका और कवयित्री रेणु हुसैन ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा कि पाठकों को उनका कहानी संग्रह पसंद आएगा।

सुप्रसिद्ध लेखिका और कवयित्री रेणु हुसैन के कहानी संग्रह ‘गुँटी’ के लोकार्पण के मौके पर साहित्य जगत की जो हस्तियां मौजूद रहेंगी, उनमें शामिल हैं – सुप्रसिद्ध लेखिका, विचारक और साहित्य अकादमी की पूर्व उपाध्यक्ष मैत्रेयी पुष्पा, वरिष्ठ कवि, लेखक, आलोचक एवं मीडिया विशेषज्ञ लक्ष्मी शंकर वाजपेयी, लेखिका और कवयित्री सुमन केशरी, चर्चित व्यंगकार और कवि डॉ. लालित्य ललित। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध लेखक, कवि और केंद्रीय हिंदी शिक्षण मंडल के उपाध्यक्ष अऩिल शर्मा जोशी व सुप्रसिद्ध लेखिका नासिरा शर्मा खान करेंगे। कहानी संग्रह ‘गुँटी’ के लोकार्पण के अवसर पर साहित्य जगत की अन्य नामचीन हस्तियां – प्रेम जन्मेजय, नरेश शांडिल्य, रजनी अनुरागी, रजनी डिसोदिया, आलोक यात्री, डॉ. सदीप अवस्थी, स्मिता मित्र भी मौजूद होंगे।

कहानी संग्रह ‘गुँटी’ के लोकार्पण के साथ चर्चा का कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से शुरु होकर शाम 5 बजे तक चलेगा।

8 Best Types & style of bras ड्रेस ओर फैशन के हिसाब से चुने अपनी ब्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *