दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मे खेले जा रहे आईपीएल 2021 के फाइनल मैच मे आज चेन्नई सुपर किंग्स ओर कोलकता नाइट राइडर के बीच खेला जा रहा है. पहेले बल्लेबाजी करनी उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पॉवर प्ले आतिशी बज़्जेबजी करते हुए 58 रन बनालिए है. ऋतुरज गायकवाड ने 27 बॉल मे 32 रन की आतिशी बारी खेली ओर इसी के साथ ऋतुराज गायकवाड आईपीएल 2021 ऑरेंज कैप के हकदार बने ऋतुराज गायकवाड इस प्रतियोतिगता मे अब तक 638 रन बना कर टॉप स्कॉरर रहे हैं. csk vs kkr
बारी की शुरुवात करने उतरे गायकवाड ने एक सिक्सर ओर तीन फ़ौरस की सहायता से 32 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 118 का था. ऋतुराज को सुनील नारायण ने शिवम मवी के हातों कैच आउट करवाया लेकिन आउट होने से पहेले अपने दूसरी ही आईपीएल मे गायकवाड ने यह कीर्तिमान स्थापित किया. अब तक आईपीएल 2021 मे गायकवाड 4 फिफ्टी ओर एक शतक लगा चुके है. किंग्स एलेवन के कप्तान K. l. राहुल 627 रूनस को पछाड़ कर गायकवाड ने ऑरेंज कैप हासिल की.
गायकवाड के बाद खेलने आए रॉबिन उत्थपा ने 15 बॉल मे शानदार 31 रन की बारी खेल कर टीम का स्कोर आगे बढ़ाया अपनी बारी मे रॉबिन ने 3 सिक्सर मारे ओर 206 स्ट्राइक रेट से अपनी बारी खेली उन्हे सुनील नारायण लेग बीफॉर आउट किया
फैब दु पलीससिस की शानदार बारी
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मे चल रहे csk vs kkr बीच आईपीएल फाइनल मैच मे फैब दुपलसी का बैट सर चढ़ कर बोला फैब बारी की आखरी बॉल पे शिवम मवी की गेंद पर कैच आउट हुए लेकिन आउट होने से पहेले फैब ने 86 रन की शानदार बारी खेली उनकी इस बारी की बदोलत चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकता नाइट राइडर के सामने जीत के लिए 193 रन विशाल लक्ष रखा है.
फैब ने 59 गेंदों पे 86 रन की बारी खेली उनका स्ट्राइक रेट 145.76 था अपनी बारी मे फैब ने 7 चौके ओर 6 सिक्सर लगाए ओर अपनी इस लंबे बारी के बदोलत फैब भी ऑरेंज कैप की रेस मे आगाए थे लेकिन बारी की आखरी गेंद पर सिक्स लगाने की चक्कर मे फैब आउट हुए ओर ऑरेंज कैब से केवल 3 रन से चूक गए
मॉइन अलि ने फैब का अच्छा साथ निभाते हुए 185 के स्ट्राइक रेट से 20 गेंदों मे शानदार 37 रन की बारी खेली मॉइन ने 3 सिक्सर ओर दो फोर अपनी बारी मे लगाए.
kkr की ओर से सुनील नारायण ने अपने 4 ओवर मे 26 रन देकर 2 विकेट लिए वही शिवम मवी ने 4 ओवर मे 32 रन देकर 1 विकेट लिया. कोलकता की तरफ से लुकी फरग्यूसन सबसे महंगे रहे 4 ओवर मे 14 की ईकानमी से 56 रन दिए कोई विकेट नहीं मिल पाया
कोलकता नाइट राइडर के सामने विशाल लक्ष
कोलकता नाइट राइडर के सामने आईपीएल 2021 की ट्रॉफी जीतने के लिए 193 रन का लक्ष है. कोलकता इस से पहेले भी 193 का लक्ष चेन्नई के खियाफ़ फाइनल मे चेस किया था लेकिन तब गौतम गंभीर कप्तान थे. एओन मोरगोंन ओर कोलकता का मिडेल ऑर्डर आईपीएल 2021 मे पूरी तरह फ्लॉप चल है. ऐसे मे अब ओपनर वेंकतेश अय्यर ओर शुभम गिल पर ही जिम्मेदारी है. कोलकता के लिए मुस्किल यह है की पिछले मैच के हीरो त्रिपाठी फील्डिंग के दौरान घाययल हुए है. त्रिपाठी बटींग के लिए आएंगे या नहीं इस पर संशय बना हुआ है