फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया । पहेले तीन दिनों मे 135 करोड़ की कमाइ करने वाली “फिल्म गदर 2” एक के बाद एक रिकार्ड प्रथापित कर “फिल्म पठान” के रेकॉर्डे को चकना चूर करते दिख रही थी । इस बीच गदर 2 के कुछ हेटर ओर समाज कंठकों ने कुछ ऐसे हरकत की है जिससे फिल्म को एक बड़ा झटका लगा है । इस घटिया हरकत से निर्देशक अनिल शर्मा , जी स्टूडियो ओर सनी देओल ही नहीं बलकि गदर फिल्म से प्यार करने वाला हर प्रेक्षक आहात हुवा है ।
खबर को विस्तार से जानने से पहेले आप को बता दे की, 11 अगस्त 2023 को सनी देओल की बहुचर्चित फिल्म गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल फिल्म गदर 2 रिलीज हुई । रिलीज होने के पहेले दिन सनी देवोल का हतोड़ बॉक्स ऑफिस पर ऐसे चला की मानो बॉलीवूड के पठानों की बादशाहत हिल गयी अपने पहेले ही दिन गदर 2 ने 40 करोड़ की कमाइ कर हिन्दुस्थान जिंदाबाद का नारा बुलंद किया ।
वही दूसरे दिन भी इस फिल्म ने 43 करोड़ की कमाइ कर कुछ बॉलीवूड के सो कॉल्ड किंग की नींद उड़ा दी । फिल्म का दर्शकों क्रेज को देखते हुए रविवार यानि रिलीज के तीसरे दिन कुछ जगह फिल्म के शो ओर स्क्रीन बढ़ा दिए गए ओर फिल्म गदर 2 शाहरुख खान फिल्म पठान का रिकार्ड तोड़ने के लिए पूरी तरह तयार थी इस बीच गदर 2 के साथ द्वेष पूर्ण ओर नफरत से भरी घटिया हरकत की गयी ।
समाज कंठको ने किया यू ट्यूब पे फिल्म गदर 2 प्रसारण
गदर 2 अपने पहेले संडे यानि कल रविवार को फिल्म पठान का 75 करोड़ का रिकार्ड तोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार थी। लेकिन बॉलीवूड के कुछ नकली किंग की बादशाहत हिलते देख कुछ समाज कंठक ओर बढ़शाओ के चमचों ने शनिवार देर रात यू ट्यूब पॉलिसी ओर फिल्मों के अधिकारों गलत इस्तमाल कर इसे यू ट्यूब पे प्रकाशित कर दिया ।

created on canva
मित्रों पहेले से ही बॉलीवूड के कुछ अन्डर वर्ल्ड के हस्तक ओर बादशाह अच्छी फिल्मों की डुप्लिकेट सीडी बनाके दूसरों की फिल्मों को गिराने का काम करते आए है । यही देखते हुए सरकार ने अब सेटेलाइट फिल्म प्रक्षेपण करना शुरू किया लेकिन कुछ समाज कंठक यहा भी कपट नीति का रस्ता निकाल के देश भक्ति वाली फिल्मों को न चलने देने की कसम खाइ है ।
मित्रों लेकिन मित्रों लेकिन ऐसे समाज कंठक के लिए बस यही कहना है “उस कश्ती को डुबाने की कोशिश न कर जिस पर नाम हो माँ भारती का, जिस कश्ती पे लिखा हो हिंदुस्तान जिन्दाबाद वो हस्ती मिटा देगी तुम्हारे पाकिस्तान का” जी हाँ दोस्तों इस घटिया हरकत का फिल्म गदर 2 के कलेक्शन पर असर तो पड़ा लेकिन फिर भी फिल्म ने 52 करोड़ की कमाइ तीसरे दिन की ।
गदर 2 मे दिखाया है पाकिस्तान मे जबरन धर्म परिवर्तन का मुद्दा
सरकार ओर पुलिस का यह कर्तव्य है की उन समाज कंठकों को पकड़ कर कड़ी सजा दे जिन्होंने नियमों का पालन न करते हुए फिल्म का गलत प्रसारण किया इन लोगों का फिल्म को मुद्दा बनाकर कोई सामाजिक हिंसा फैलाना तो इरादा नहीं था इसकी जांच की आवश्यकता है ।
आप को बता दे की फिल्म मे एक सीन ऐसा है जिस मे पाकिस्तानी मेजर जनरल एक सनातनी हिन्दू को तलवार की नोक पर रखते हुए भगवत गीता ओर कुरान दोनों मे से एक को चुनने के लिए कहता है । जब वो हिन्दू पंडित गीता को चुनता है तो उसके बच्चे सहित उसको मार दिया जता है । वही भारत मे उसी मेजर जनरल को गीता ओर कुरान मे से एक चुनने के लिए कहा जाता है । तब वो मेजर गीता को चुनता है इस पर तारा सिंघ कहता है “दोनों गीता ओर कुरान को सर आँखों पे रख दोनों बच्चे को गले लगता तो मै तुम्हें माफ कर देता”
पाकिस्तान की वास्तविक जबरन इस्लामिक धर्म परिवर्तन को फिल्मी रूप देने की वजह से यंहा मौजूद कुछ पाकिस्तानी स्लीपर सेल ने स्वतंत्रता दिवस पर कोई सामाजिक टेढ़ निर्माण करने के लिए तो फिल्म का गलत प्रक्षेपण किया तो नहीं यह भी जांच का विषय है ।
स्वतंत्रता दिवस पर फिल्म गदर 2 तोड़ सकती है पठान फिल्म का रिकार्ड
फिल्म गदर 2 आज यानि सोमवार को लगभग 35 करोड़ की कमाइ सकती है ओर फिल्म पंडित मान रहे है की मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस पर यह फिल्म 70 करोड़ रुपये का बिजनेस कर बॉलीवूड के किंग शाहरुख खान की फिल्म पठान का रिकार्ड तोड़ सकती है । मंगलवार ओर बुधवार लगातार दोन दिन आयी छुट्टी ओर फिल्म गदर 2 का प्रेक्षकों मे क्रेज देख पठान फिल्म के फर्स्ट वीक कलेक्शन 315 करोड़ का रिकार्ड भी फिल्म गदर 2 तोड़ सकती है ।
मित्रों अब देखना दिलचसम होगा सकीना का तारा जीते का बापे क्या बॉलीवूड के किंग शाहरुख खान की फिल्म पठान के चिथड़े कर 543 करोड़ का लाइफ टाइम कलेक्शन कर पाएगी । बॉक्स ऑफिस की इस जंग बॉलीवूड के बाजीगर शाहरुख खान जीतेंगे या चलेगा ढाइ किलो का हात आप को क्या लगता है क्या होगा फिल्म गदर 2 भविष्य कमेन्ट मे आप की राय जरूर दे ।