गदर 2 फिल्म फर्स्ट वीक डे 7 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तारा सिंघ ने उड़ा दिए चिथड़े

गदर 2 फिल्म फर्स्ट वीक डे 7 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Gadar 2 Box Office Collection Day 7 first week) गदर 2 फिल्म ने पूरे हपते बॉक्स ऑफिस अपना गदर मचना चालू रखा । पहेले 6 दिन मे 260 करोड़ पार करने वाली इस फिल्म ने सातवे दिन नॉन हॉलीडे पे भी धूम मचा दी बॉक्स ऑफिस पे सनी पाजी यानि अपने तारा सिंघ का हतोड़ ऐसा चला की सारे रिकार्ड के चिथड़े उड़ा दिए आए जानते है खबर विस्तार से 

अपने सनी पाजी और अमीषा पटेल की  गदर 2 फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी रखा है ।  गदर 2 फिल्म ने पहले 6 दिनों  261.35 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है और सातवें दिन 23 करोड़ रुपये और जुड़ने का अनुमान है।

रिलीज के एक हफ्ते बाद भी गदर 2 फिल्म का दमदार प्रदर्शन जारी है। अब लगता है यह फिल्म, “पठान” के सारी बादशाहत ध्वस्त करके ही मानेगी  गदर 2 बॉलीवुड के लिए एक यादगार फिल्म बनती जा रही है विशेष रूप से इस फिल्म ने आज अपने सातवे दिन लगभग 7.92 करोड़ की अड्वान्स बुकिंग की थी जो अपने आप मे बड़ा रिकार्ड है । 

इस खबर को भी  पढे फिल्म गदर 2 के साथ हुई घटिया हरकत डर गए बॉलीवूड के “पठान”

सिर्फ 100 की बजट मे बनी गदर 2  फिल्म पहेले से ही  ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है ।  रिलीज के महज छह दिनों के भीतर इसने 261 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। छठे दिन इसने 32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे भारत में इसकी कुल कमाई 261.35 करोड़ रुपये हो गई।

गदर 2 फिल्म का  बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Gadar day wise 2 Box Office Collection:)

Gadar 2 first day box office collection – पहला दिन: ₹40.1 करोड़

Gadar 2 day two box office collection – दिन 2: ₹43.08 करोड़

Gadar 2  day 3 box office collection – दिन 3: ₹51.7 करोड़

Gadar 2  day 4 box office collection – दिन 4: ₹38.7 करोड़

Gadar 2  day 5 box office collection- दिन 5: ₹55.40 करोड़

Gadar 2  day 6  box office collection- दिन 6: ₹32.37 करोड़

Gadar 2  day 7  box office collection- दिन 6: ₹23.10 करोड़ ( शूरवाती अनुमान) 

Gadar 2 first week Box Office Collection पहेले हपते की कुल कमाइ 284.45 करोड़ रुपये 

गदर 2 फिल्म फर्स्ट वीक
गदर 2 फिल्म फर्स्ट वीक

2001 में रिलीज हुई लोकप्रिय फिल्म गदर की अगली कड़ी गदर 2 फिल्म ने बड़ी संख्या में दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर आकर्षित किया है। 16 अगस्त को फिल्म ने 56.09 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी रेट के साथ 32.37 करोड़ की शानदार कमाई की, जिससे इसका कुल कलेक्शन 261.35 करोड़ रुपये हो गया। फिल्म की ग्लोबल कमाई यानि वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 300 करोड़ रुपये को पार करते हुए 338.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। 

आज अपने 7वे दिन फिल्म की ओवर ऑल ऑक्यूपेंसी थोड़ी गिरावट देखि गयी ओर फिल्म की ओवर ऑल ऑक्यूपेंसी 45 से 47 के बीच रही फिल्म पंडितों की माने तो यह फिल्म 23.10 करोड़ की अनुमानी कमाइ आज अपने 7 वे दिन कर चुकी है ओर पहेले हपते का डोमेस्टिक फर्स्ट वीक कलेक्शन कुल 284.45 करोड़ रुपये रहा है ।  फिल्म पठान के बाद किसी भी बॉलीवूड फिल्म की यह सबसे जादा कमाइ है ओर फिल्म  पंडित अनुमान लगा रहे है की गदर 2 फिल्म अपने 8 वे दिन 300 करोड़ की कमाइए कर लेगी कुन्की Sacnilk की रिपोर्ट की माने तो गदर 2 फिल्म की 8 वे दिन की अड्वान्स बुकिंग ही 4 करोड़ की हो चुकी है 

आगे की सफलता की आशा करते हुए, कुछ लोग मान रहे है फिल्म अपने दूसरे हपते मे 400 करोड़ का आकडा आसानी से पार कर सकती है ओर लाइफ टाइम कलेक्शन की बात करे तो शाहरुख खान की फिल्म पठान को भी मात दे सकती  है । 

एक हफ्ते से भी कम समय में, गदर 2 पहले ही “पठान” के बाद 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली घरेलू फिल्म बन गई है। शाहरुख खान की ‘पठान’ ने भारत में 543.05 करोड़ रुपये की अच्छी-खासी कमाई की. इसके अलावा, गदर 2 ने एक और सफल फिल्म “द केरल स्टोरी” की कुल कमाई को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसने 242.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *