गांव का बिजनेस सीखे गांव में बिजनेस करने का नया तरीका

 

Table of Contents

गांव का बिजनेस सीखे गांव में बिजनेस करने का तरीका

विश्व मे भारत एक नई आर्थिक शक्ति के रूप मे सामने आरहा है। पर देश का आर्थिक विकास गांव तक नहीं तेजी से नहीं  पोहनच सका है। देश के ग्रामीण क्षेत्र मे युवा को रोजगार नहीं मिलता । ऐसे मे देश के युवा को रोजगार के लिए गांव का बिजनेस आखरी सहारा होता है। मगर amazon जैसे ई कामोर्स साइट ने गाँव मे चलने वाले बिजनेस की कमर तोड़ दी है युवा चिंता मे है की गांव मे नया बिजनेस कोन  सा करे वर्ष 2022 के बाद वो कोनसा बिजनेस है जो चलेगा ओर कोनसा  गांव में बिजनेस करने का नया  तरीका है जिससे युवा का आर्थिक विकास हो सके।  आज आप के इन्ही सवाल के जवाब इस ब्लॉग मे देने की  कोशिश हम करेंगे। ओर साथ मे आप को देंगे गांव मे  बिजनेस करने 25 एकदम नए  idea. 

मित्रों एक समय हुवा करता था जब धान की दुकान,  चाय की दुकान, पान की दुकान  पॉल्ट्री, गांव का बिजनेस  हुआ करते थे आज समय बदल चुका है।  कहा जा रहा है की वर्ष 20022 मे विश्व आधुनिकता की चरम सीमा पे होगा तो हमारे बिजनेस ओर बिजनेस के तरीके भी आधुनिक होने चाहिए एक नजर डालते है उस आधुनिक बिजनेस की लिस्ट पर 

गांव का बिजनेस आइडीया  लिस्ट 

  1. इलेक्टरी ऑटो ओर इलेक्ट्रिक टैक्सी. 
  2. चलता फिरता हॉटेल  या उपहार गृह. (mobile snack centre)
  3. कार वाशिंग सेंटर ओर मोबाईल यानि चलता फिरता कार वाशिंग सेंटर 
  4. कार वाशिंग शैम्पू ओर टायर पोलिश का निर्माण (production)
  5. गूगल पर अपने खेतों की धान की दुकान (online ecommerce website)
  6.  ऑन लाइन समस्या से जुड़ा सुविधा केंद्र. 
  7. ड्रोन की साहयता से खेती का बिजनेस 
  8. खेत, फार्म हाउस रिज़ॉर्ट गांव का बिजनेस.  
  9. यू ट्यूब पर ब्लॉगिंग गांव का बिजनेस
  10. आमेजॉन फ्लिप कार्ट की आफीलियट मार्केटिंग. 
  11. सब्जी फल फ्रूट की डोर घर तक सेवा डोर स्टेप  
  12. हर्बल ओर ऑर्गनीक खेती गांव का बिजनेस
  13. आचार,पापड़ बनाने का व्यवसाय 
  14. मिनी प्रिंटिंग प्रेस गांव का बिजनेस
  15. दाल मिल ओर फ्लोर मिल 
  16. खुद की कंपनी आटा 
  17. पेट्रोल ओर इलेक्ट्रिक बाइक रिपेरींग 
  18. आधुनिक टीवी, फ्रिज इत्यादि  इंस्टॉल एवम दुरस्ती. 
  19. जॉब & पॉलिटिकल कनल्सटाँसि गांव का बिजनेस
  20. मोबाईल रिपेरींग गांव का बिजनेस
  21. इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन गांव का बिजनेस
  22. बस तिकीट बुकिंग गांव का बिजनेस
  23. बस सर्विस गांव का बिजनेस
  24. ट्रैक्टर किराये पर देना गांव का बिजनेस
  25. ट्रैक्टर रिपेरींग गांव का बिजनेस
  26. फ़िल्टर वॉटर प्लांट गांव का बिजनेस 

गांव में बिजनेस करने का तरीका

मैने उपर सभी आधुनिक बिजनेस की लिस्ट दी है अब इन आधुनिक बिजनेस को गाव मे करने का तरीका भी आधुनिक होना चाहिए ।

उपर दी हुई लिस्ट को लागत ओर बिजनेस के तरीके के अनुसार  हम तीन श्रेणी  मे वर्गीकरण  करेंगे 1) 12 महीने चलने वाले बिजनेस 2) सीजनल बिजनेस ओर 3) कम लागत वाले बिजनेस

1)  12 महीने चलने वाले गांव का बिजनेस

मित्रों कुछ बिजनेस ऐसे होते है जिन  को 12 महीने किया जाता है ।  इन बिजनेस मे आप को लागत की जरूरत होती है । लेकिन घबराना नहीं है मै आप को बिजनेस की लागत को कम करने का तरीका भी बताऊँगा

 

1 इलेक्टरी ऑटो बिजनेस करने का तरीका 

  • इस बिजनेस को करने के लिए आप को 2 लाख की लागत लगेगी.
  • जिस गाव मे पर्याप्त बिजली है वो लोग इसे कर सकते है. 
  • इस बिजनेस मे ऑटो चलाने का परमिट जरूरी है. 
  • जादा यातायात वाले गाव के लिए मुनाफे का बिजनेस 
  • केंद्र सरकार की तरफ से भारी सबसिडी 
  • प्रधान मंत्री मुद्रा योजना से लोन भी मिलेगा 
गांव का बिजनेस
Electric auto new business idea of 2022

वर्ष 2022 इलेक्ट्रिक वाहण का वर्ष है ।  ऐसे मे बिजनेस वाहण को भी इलेक्ट्रिक होना पड़ेगा  मित्रों इलेक्ट्रिक वाहण लेते समय महेंगे होंगे लेकिन आप को यह चलने मे पेट्रोल डिजेल के मुकाबले मे काफी किफायती होंगे । पेट्रोल ऑटो आप को 1 लीटर मे 25 से 30 किमी का  मायलेज देती है मतलब 25 किमी के लिए 109 रुपए का खर्चा वही इलेक्ट्रिक  ऑटो आप को एक चार्ज मे  70 से 90  किलोमीटर का रेंज देते है । इलेक्ट्रिक ऑटो चार्ज करने के लिए  3 से 4 यूनिट का खर्च आता है ओर ग्रामीण  क्षेत्र मे 5 रुपए प्रति यूनिट से जादा बिजली का भाव नहीं है । इस हिसाब से जादा से जादा 15 रुपए मे इलेक्ट्रिक ऑटो 80 किमी चलता है । 

अब इस गांव का बिजनेस का  मुनाफे का गणित समझे ।

मानलों एक ऑटो मे 4 लोग बैठे है एक दिन आप के 2 ऑटो स्टेशन के बीच का पॉइंट 10 किलो मीटर।  एक व्यक्ति का किराया 20  रुपए इस हिसाब से आप पेट्रोल वाली ऑटो मे 10 चक्कर मे  800 रुपए कमाते हो जिसमे 300 रुपए पेट्रोल का खर्च मुनाफा 500  रुपये । 

वही एक इलेक्ट्रिक ऑटो आप को 8 चक्कर मे 640 रुपए निकाल के देता है बिजली का बिल 15 से 20 रुपए मुनाफा 620 रुपए यानि आप कम काम करके भी जादा मुनाफा  इस बिजनेस से कर सकते है 

इलेक्ट्रिक ऑटो  बिजनेस की दो प्रमुख समस्या ओर समाधान 
  • बट्टरी चार्ज करने के लिए 4 से 6 घंटे का समय. 
  • यदि आप के गाँव मे रात को बिजली नहीं रहती तो बड़ी समस्या. 

मित्रों हर बिजनेस मे समस्या रहती है लेकिन उसका समाधान भी रहता है इलेक्ट्रिक ऑटो बिजनेस मे मुख्य समस्या यह है की इसकी बट्टरी चार्ज होने मे 6 घंटे लगते है इस समस्या का हल भी है आप एक एक्स्ट्रा बट्टरी खरीद सकते है आज कल सभी इलेक्ट्रिक बट्टरी लिथनीयमं आइन की होती है जो तीन साल तक चलती है आप को एक्स्ट्रा बट्टरी के लिए अलग से पैसे देने होंगे. इस के बाद आप का ऑटो 120 किमी तक बिना दिक्कत चल सकता है ओर गाव के लिए ये बहोत होता है । 

यदि आप के गाव मे बिजली नहीं रहती जैसे महाराष्ट्र मे ग्रामीण भाग मे अक्सर 12 घंटे तक बिजली की कटोती रहती है तो आप यह बिजनेस ना करे या अगर आप सोलर प्लांट लगा कर बिजली का उत्पादन घर मे ही कर सकते हो तो फिर यह बिजनेस मे फायदा ही फायदा है ।

यह बिजनेस करते समय इन खास बातों का ध्यान दे 

याद रखे अच्छा बिजनेस आप के अछे रहन सहन ओर तोर तरीके से चलता है ओर आप जितना अच्छा रहोगे बर्ताव करोगे उतना ही आप का बिजनेस आगे बढ़ेगा । इस लिए यह बिजनेस करते कुछ विशेष बातों का ध्यान दे

  • अच्छे ओर साफ पोशख पहने जिस से ग्राहक आकर्षित हो . 
  • अपने वाहन मे ना खुद धूम्रपान करे न किसी ओर को करने दे 
  • वाहन जितना साफ ओर सुंदर रहेगा लोग उस मे जादा बैठेंगे.  
  • जादा मुनाफे के चक्कर मे क्षमता से अधिक लोग न बिठाए.  
  • आप जितनी अच्छी सर्विस दोगे आप बिजनेस उतना अच्छा चलेगा. 
  • सभी नियमों का पालन कर के ऑटो चलाए, परमिट हमेशा साथ रखे. 
  • अपने वाहण का विशेष ध्यान रखे 

इन नियमों का पालन कर के आप इलेक्ट्रिक ऑटो का बिजनेस अपने गाव मे करोगे तो आप आवश्य सफल होंगे.

2 गांव का बिजनेस चलता फिरता हॉटेल  या उपहार गृह. (mobile snack centre)

गांव का बिजनेस
चलता फिरता उपहारगृह
  • यह गांव का बिजनेस  10 हजार की लागत से शुरू किया जा सकता है.
  • लंबी दूरी वाले बस ट्रेन गुजरने वाले गाव मे अधिक लाभदायक
  • आप घर मे बना खाना पैक करके भी बेच सकते है.
  • या आप खाना बनाने वाली मोबाईल वैन भी ले सकते है.
  • यदि आप मोबाईल वैन  लेते है तो लागत 5 लाख से अधिक.

 

मित्रों हॉटेल उपहार गृह  गांव का  12 महीने चलने वाला मुनाफे का बिजनेस है ।  पारंपरिक हॉटेल मे आप को जगह का किराया देना पड़ता ओर बहोत सारी लागत आती है लेकिन इस बिजनेस को अगर चलता फिरता कर दिया जाए तो आप को लागत कम आएगी आप ग्राहक तक पोहनच सकते हो ग्राहक की सुविधा के साथ आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हो । इस बिजनेस को आप दो तरीके से कर सकते है

  1. घर मे खाना बना के पैक फूड ग्राहक तक पोहचना
  2. खाना बनाने वाली मोबाईल किचन  वैन से उपहार गृह
A. घर मे खाना बना के पैक फूड ग्राहक तक पोहचना

मात्र 5 से 10 हजार की मामूली लागत से आप इस बिजनेस को अपने गाव मे शुरू कर सकते है । यदि आप के गाव से लंबी दूरी वाली बस या ट्रेन गुजरते है तो आप घर मे बना हुवा अच्छा खाना नाश्ता मुसाफिरों को पैक करके बेच सकते है । आप खाने मे अच्छी गुणवत्ता रखते हो तो आप का स्पेशल ब्रांड बन सकता है।  खाना घर मे बना कर उसे पैक करे ओर बस स्टैन्ड रेल्वे स्टेशन मे जाके बेचे ।

इस बिजनेस मे आप को जगह का फर्नीचर का या बिजली का कोई किराया नहीं देना पड़ेगा इस लिए आप दूसरे उपहार गृह की तुलना मे अधिक मुनाफा कमाएंगे ओर यह जन सेवा का माध्यम भी बनेगा क्यूंकि ट्रेन बस मे अच्छा खाना नहीं मिलता

मित्रों यह मत समझना यह हल्का काम है हमारा देश वो देश है जिस मे ट्रेन मे चाय बेचने वाला एक लड़का आज देश का प्रधान मंत्री है ओर आज देश ही नहीं पूरी दुनिया उस लड़के प्रधान मंत्री नरेंद्र जी मोदी कह कर सम्मान से बुलाती है ।

यदि आप स्वचता का पूरा ध्यान रख कर यह बिजनेस करोगे तो आप सफल होंगे ही इस बिजनेस से आप 25 से 30 हजार तक महीने कमा सकते हो ओर जैसे ही आप आर्थिक रूप से सम्पन्न हो जाते हो तो आप मोबाईल किचन वैन यानि  खाना बनाने गाड़ी लेके आप अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हो । हर पैकेट पे आप का प्रिंटेड नाम आवश्य रखे आगे जाके आप का नाम एक ब्रांड बन सकता है । 

 

B मोबाईल किचन  वैन से उपहार गृह

यदि आप के पास लागत के पैसे है तो आप मोबाईल किचन वैन ले सकते है ।  इस वैन को आप पास के शहर या तहसील मे ले जा सकते है ओर समय के हिसाब से अधिक भीड़ वाले जगह मे जा के अधिक ग्राहक ला सकते है इस वैन को लेने के लिए आप को 3-5 लाख तक का खर्चा आएगा बहोत सारी स्कीम से आप को लोन भी मिलेगा। 

 

3. गांव का बिजनेस कार  वाशिंग सेंटर 

  • इस बिजनेस मे लागत 15 से 50 हजार तक 
  • मुनाफा 60 से 80 % 
  • 1 से 2 कामगार जरूरत 
  • ग्राहक की संख्या अधिक बिजनेस का अधिक मोका 
  • गाव मे रहकर शहर मे बिजनेस कर सकते है 
  • 15 हजार की मशीन से  इस बिजनेस को गांव मे किया जा सकता है. 
  • यह  बिजनेसअपने  गांव ही आप को 50 हजार महिना कमा के दे सकता है 
  • बढ़ती कार की बाइक की संख्या देख इस बिजनेस मे अधिक ग्राहक 

कार वाशिंग का बिजनेस आज की समय मे अधिक मुनाफे का बिजनेस है। मित्रों वैसे देखा जाए तो इस बिजनेस मे लाखों की लागत लगती है। लेकिन आज मै आप को सिर्फ 10 से 15 हजारकी लागत से शुरू किया जाने वाला चलता फिरता कार वाशिंग सेंटर का गांव का बिजनेस आइडीआ बताऊँगा जिस से आप  रोज कम से कम 1 हजार से अधिक की कमा पाएंगे ओर यदि कामगार रखते हो तो आप महीने का लाखों कमा सकते हो 

चलता फिरता कार वाशिंग सेंटर (फेरीवाला बिजनेस)
pressure washer
छोटे मशीन से कार वाशिंग सेंटर का बिजनेस

बाजार मे ओर आमेजॉन आज के समय छोटी हाई प्रेशर वाशर मशीन मिलती है ।  जिनका मूल्य करीब 10 हजार तक होता है जो दिन मे 10 कार आराम से वॉश कर सकते है । इस मशीन के साथ एक फ़ोम कनओनॉन अलग से लेना पड़ता है जिसका मूल्य 2 हजार होता है जो शमपों से ऑटोमैटिक झाग बनाता है । ये दोनों मशीन हल्की होती है जीसे आप स्कूटर या बाइक पर आसनी से ले जा सकते है । यदि आप अपने बाइक पर इस मशीन को ले जा के डॉओर स्टेप वाशिंग सर्विस अपने ग्राहक को देते हो तो ये गांव का बिजनेस का नया ओर अधबहुत आइडीआ होगा । 

गाव से नजदीक तहसील या शहर मे आप को बहोत ऐसे ग्राहक मिलेंगे जो समय ना होने से अपनी गाड़ी वाशिंग सेंटर मे नहीं ले जा सकते तो आप उन लोगों को खोज कर अपना पर्मनन्ट ग्राहक बना सकते है । 

चलते फिरते कार  वाशिंग सेंटर मुनाफे का गणित समझे 

आप अपनी बाइक पर छोटी मशीन से डॉओर सर्विस देते हो ओर खुद एक साथ एक ओर कामगार रखते हो तो आप 30 मिनट मे एक गाड़ी आराम से वॉश कर सकते हो । दिन मे आप ने 10 घंटे कम किया तो 20 कार धो सकते हो लेकिन एक घर से दूसरे घर जाने मे टाइम लगता है इस लिए हम 15 कार पकड़ते है । ओर बाइक वॉश करने के लिए मुश्किल से 10 मिनिट लगते है आप जिन ग्राहक की कार वॉश करने गए है वही आप को बाइक का भी ग्राहक बन सकता है ओर आप दिन मे 15 बाइक वॉश कर सकते है । 

सर्विस सेंटर मे कार धोने के लिए 250 से 300 रुपए लिए जाते है। 

आप को बिजली ओर पानी ग्राहक का इस्तमल करना होगा तो आपका रेट कार के लिए  125 ही होना चाहिए बाइक के लिए 30 रुपए  ओर ट्रैक्टर के लिए 400 । 

इस हिसाब से 15 कार के  1800 रुपए बनते है । ओर बाइक के 450 यानि 

महीने के 25 दिन भी काम करने  पर आप  56,250 रुपए कमा सकते है ।

 साथी कामगार का वेतन 6 हजार ओर कार वाशिंग पोलिश का खर्चा प्रति महिना दो हजार आएगा । 

आप इस कार वाशिंग  बिजनेस से 50 हजार प्रति महिना अपने गाव मे रहकर कमा सकते है । 

 

2) सीजनल गांव का बिजनेस 

सीजनल बिजनेस मे हम तीन  मुख्य बिजनेस फार्म हाउस रिज़ॉर्टहर्बल खेती ओर ओर आचार एवम पापड़ बिजनेस को संक्षिप्त मे देखेंगे

1.गांव का बिजनेस फार्म हाउस ओर रिज़ॉर्ट ;

गांव का बिजनेस
गांव का फार्म हाउस बिजनेस

यदि आप के खेत नैसर्गिक ओर सुन्दर जगह पर है तो आप उसमे एक अच्छा फार्म हाउस बना कर उसे रिज़ॉर्ट के रूप मे किराये पर दे सकते है ।  आप के खेतों मे बने अच्छे घर को डेकोरैट करे उसे एक पिक निक स्पॉट की तरह बनाए लोग वहा आकार पीक निक  मना सके । साथ ही एक नैसर्गिक वातावरण मे फंगक्शन हो सके इस तरह खेत मे बना आप मकान ही आप के लिए बिजनेस का मोका होगा । आज कल लोग पीक निक मनाने हर वीकिन्ड मे गाव मे ही जाते है . यदि आप के खेत से नहर या नदी गुजरती है तो आप इस बिजनेस को .

  • अपने खेत मे बने सुन्दर रिज़ॉर्ट पर का मार्केटिंग सोशल मीडिया जैसे फेस्बूक व्हाट्स एप पर करे
  • हर कमरे को अच्छी तरह सजाए
  • प्रति कमरा 1 दिन की लिए 2 हजार रुपए मे किराये पे दे
  • पीक निक पर आए लोगों को के लिए रिज़ॉर्ट मे ही अच्छे खाना दे
  • अपने खेत को एक बेहतर नैसर्गिक पीक निक स्पॉट मे धीरे धीरे विकसित करे
  • जब आप लोग आकर्षित होना शुरू होजाए तब शादी ओर अन्य कार्यक्रम के लिए भी रिज़ॉर्ट किराये पर दे
  • आप का रिज़ॉर्ट जितना सुन्दर होगा आप उतना मुनाफा कमा सकते है।
  • लोग इस  गांव का बिजनेस लाखों रुपये कमा रहे है ।

 

2.गांव का बिजनेस हर्बल ओर ऑर्गनीक खेती

आज कल शहर मे ऑर्गनीक  फूड प्रोडक्ट ओर आयुर्वेद हर्ब का चलन है । मित्रों आप इस मे व्यापार की संधि ढूंढ सकते है एक आप अपने खेतों मे जैविक रूप से उन वनस्पति का उत्पादन करे जो  आयुर्वेद की दवा बनाने की काम आती है मित्रों आज कल औषधी वनस्पति मीलना बहोत मुश्किल हुआ है इस लिए आप किसी इन वनस्पति का अच्छे से अध्ययन कर अपने खेतों की मिट्टी का लैब मे परीक्षण कर  वो हर्ब अपने खेतों मे उगाए जो मेडियकल कंपनी को चाहिए इस प्रकार आप को नगद मुनाफा देने वाली फसल मिलगी ओर सीधे मिडीकल कंपनी या डॉक्टर को बेच आप इस से लाखों रुपये कमा सकते है ।

साथी ऑर्गैनिक फूड यानि जैविक खेती का चलन को ध्यान मे रहकर उन ग्राहक को अपना धान बेचे सीधे बेचे जो इसे अच्छे कीमत पर लेने के लिए तरस रहे खास कर योग सेंटर, आयुर्वेदिक अस्पताल नैच्रल थेरपी सेंटर मे जैविक फूड प्रोडक्ट ही लेते है ओर वो लोग मुह मांगी कीमत देने के लिए तयार होते है

3. आचार बानाने का गांव का बिजनेस

गांव का किसान अपने खेत के आम को शहर जा के बीचोली को बेचता है वो लोग इसे आचार बनाने वाली कंपनी को उसके बाद बना हुवा आचार महंगा बाजार मे बिकता है । यदि आप आचार का बिजनेस अपने गाव मे ही शुरू करते हो तो । आप अच्छे गुणवत्ता का कम दाम मे ग्राहक दे के अच्छा मुनाफा कमा सकते हो। महिलाओ के लिए यह एक बेहतरीन गांव का बिजनेस है । 

3) कम लागत वाले गांव का बिजनेस

उपरोक्त बिजनेस  मे से मै आप को कुछ कम लागत वाले बिजनेस भी बताऊँगा जिस से आप 2 हजार से भी कम लागत पर शुरू कर के लाखों कमा सकते है । 

1.गांव का बिजनेस  सुविधा केंद्र 

मित्रों सुविधा या साहयता केंद्र सुनते ही आप के सामने कंप्युटर लैपटॉप ओर आधार कार्ड बनाने वाली  मशीन खर्च आया होगा । लेकिन मै आप को आप के मोबाईल से फ्री मे काम करने का तरीका बताऊँगा ।  फसल विमा योजना,गोवरमेंट नोकरी के फोरम आदि आप डायरेक्ट वेबसाईट पर भर सकते सेतु ओर सुविधा केंद्र पर लोग पैसे देके यह फोरम भरते है । यदि आप भी यह काम सिख जाए ओर अपने घर के बाहर बोर्ड लगा दे ओर यह काम करना शुरू कर दे । साथ ही मै आप को मोबाईल से बैंक के काम कर के हजारों रुपए कमाने का तरीका बताऊँगा

work from home job in amazon आमेजॉन जॉब अप्लाइ करने के लिए यंहा  क्लिक करे 

Wipro’s Work Integrated Learning Program link  click here 

बैंक साथी एप (BANK SATHI) 

 

बैंक साथी एप करने के लिए यहा क्लिक करे – क्लिक 

ऊपर दिए हुए लिंक पर जाकर बैंक साथी एप अपना रेजिस्ट्रैशन करे यह एप बिल्कुल फ्री है यह एक बैंक का एप है जो आप को कमीशन देता है । इस बैंक एप के साथ आप अपने ग्राहक के सैविंग अकाउंट बचत खाता , डेमेट खाता तथा लोन  ओर क्रेडिट कार्ड जैसे सुविधा दे सकते है । यह एप आप को हर आकॉउन्ट पर भारी कमीशन देता है जिस से आप रोजाना 1 से 2 हजार  आराम से कमा सकता है . बैंक साथी  का कमीशन इस प्रकार है .. 

  • सैविंग आकॉउन्ट 100 – 300 रुपए 
  • बजाज फाइनैन्स कार्ड – 300 रुपए 
  • डेमेट आकॉउन्ट 800 रुपए 
  • लोन एवम क्रेडिट कार्ड 300-500 

मित्रों इस फ्री ऍप की साहयता से यदि आप दिन मे 1 बचत खाता एक डेमेट आकॉउन्ट भी ओपन करते है तो आप लगभग 1 हजार रुपये दिन मे आराम से कमा सकते है । ओर गांव मे रहकर ही गांव का बिजनेस कर सकते है वो बिना किसी लागत के ऊपर दिए हुए लिंक से एप पे अपना फ्री रेजिस्ट्रैशन करे । 

 

2. यू ट्यूबyou tube ओर ब्लॉगिंग गांव का बिजनेस

मित्रों आज के समय मे यू ट्यूब सिर्फ एक मनोरंजन का साधन नहीं है यह अपने घर से पैसे कमाने का ओर बिजनेस का साधन है । आज के समय मे लोग यू ट्यूब ओर ब्लॉग से करोड़ों  रुपये कमा रहे है ।  इस बिजनेस को करने के लिए कोई बड़ी लागत की जरूरत नहीं है केवल आप का स्मार्ट फोन ही आप को लाखों रुपये कमा के दे सकता है । 

आप के पास कोई हुनर हो या ना हो आप भी एक अच्छे यू टूबर बन सकते है ।  सिर्फ आप को अपने आस पास की नैसर्गिक क्रेयटिविटी पर ध्यान रखना है ।  जैसे गांव की नदिया नहर पशु पक्षी इन को देखने का हर शहरवासी का मन करता है ।  आप को बस अपने मोबाईल से इन का विडिओ बना के यू ट्यूब पर दाल ना है ओर इसके बारे मे थोड़ी जानकारी अपनी आवज मे विडिओ को देनी है आप निरंतर विडिओ डालते रहेंगे तो आप का चनेल ग्रो होगा ओर आप इसे अड़सेंस द्वारा मोनिटायज़ कर के लाखों कमा सकते है लेकिन नीचे दिए हुए  नियमों का पालन करे 

  • यू ट्यूब पर राइट विडिओ ना डाले 
  • कोई कॉपी राइट म्यूजिक ना डाले 
  • विडिओ ओर आवज खुद की हो 
  • किसी अभद्र भाषा का प्रयोग ना करे 
  • किसी अन्य यू टूबर की बुराई ना करे 
  • जिस विषय का चनेल है उसी संदर्भ मे विडिओ डाले 
  • एक ही विडिओ बार बार न डाले 

यदि आप इन नियमों का पालन कर के यू ट्यूब पर 1 हजार से जादा सब्स्क्राइबर ओर 4 हजार घंटे का वाच टाइम पूरा करते हो तो आप के विडिओ पे ऐड शुरू होगी ओर आप भी कमाई कर सकते हो  जो निरंतर कमाइ का जरिया है । यह एक आधुनिक गांव का बिजनेस है । 

3. गूगल पर अपने खेतों की धान की दुकान (online ecommerce website)

मित्रों अमेजॉन फ्लिप कार्ट जैसे वेबसाईट का नाम आपने सुना है । लेकिन क्या होगा जब आप के धान की दुकान भी ऑन लाइनहोजाए इस बात का कभी विचार किया है । आज तक धान की दुकान को  गांव का प्रमुख  बिजनेस  माना जाता था लेकिन टाइम बचाने के लिए किसान अपना धान बीचोली को कम दाम मे बेचते है ओर बीचोली उसे मार्केट मे दुगने दाम पर बेच के तगड़ा मुनाफा कमा ता है ओर ग्राहक को भी धान बड़ी कीमत पर खरीदना पड़ता है । बीचोली के मुनाफे मे आप के बिजनेस का अवसर है ।

बीचोली का मुनाफा दुकान मुनाफा यह सब आप घर मे बैठ कर कमा सकते हो ओर ग्राहक को भी कम मार्केट से सस्ते दाम पर ऑर्गैनिक फ्रेश फूड दे सकते हो  नीचे स्टेप बाइ स्टेप मै इस बिजनेस को करने तरीका बता रहा हूँ । इस गांव का बिजनेस से खेती के बिजनेस मे क्रांति होगी 

 धान की ऑन लाइन दुकान कैसे खोले 
  • लोगों का झुकाव  ऑर्गैनिक ओर प्रकर्तिक अनाज की तरफ है 
  • लोग गूगल पर लाखोंकी संख्या मे ऑर्गैनिक फूड को सर्च करते है
  • वर्ड प्रेस की सहायता से पहेले अपनी वेबसाईट बनाए 
  • वेबसाईट बनाने के लिए 2 से 3 हजार का खर्च आता है 
  • आज कल वेबसाईट बनाना काफी आसान है यू ट्यूब से सिख सकते है 
  • या किसी डिजिटल एजेंसी से वेबसाईट बना सकते है 
  • या नीचे कमेन्ट बॉक्स मे लिख दे मै पूरी साहयता वेबसाईट बनाने मे करूंगा 
  • अपनी वेबसाईट का प्रसार प्रचार फेस्बूक ओर व्हाट्स की सहायता से करे 
  • अपने धान की पॅकिंग 10kg 25 kg 50kg मे करे 
  • आप के पास जो भी धान अनाज है उसकी तस्वीर अपने वेबसाईट पर पोस्ट करे 
  • वेबसाईट पर पैसे लेने के लिए आप का बैंक मे खाताओर गूगल पे अनिवार्य है 
  • वेबसाईट से मिले ग्राहक की ऑर्डर को कम समय मे कूरियर द्वरा भेज दे
  • गूगल पर विज्ञापन द्वारा भी आप अधिक ग्राहक तक पोहनच सकते है 
  • आप को गूगल की तरफ से बिजनेस मिलता रहेगा 
  • कुछ सालों मे आप की वेबसाईट भी ऐमज़ान की तरह फेमस हो सकती है 
  • बीचोली, डिस्टरबुटर, दुकान का जो भी मार्जिन होगा वो सीधा आप को मिलेगा 
  • अपने खेतों का माल आप बेहतर कीमत पर सीधे ग्राहक को दे सकते है 

इस बिजनेस को करने के लिए आप के गाव मे कूरियर सर्विस होना आवश्यक है यह एक अद्भुत गांव का बिजनेस है जो आप को गाव मे रहकर ही  शहर या पूरे भारत मे कही भी अपना माल बेचने मे सहायता करता है ओर आप केगांव का बिजनेस को बड़ा कर सकते है  । 

 

work from home job in amazon आमेजॉन जॉब अप्लाइ करने के लिए यंहा  क्लिक करे 

Wipro’s Work Integrated Learning Program link  click here 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *