Sehwag reveals secret of MS Dhoni हमारे साथ ऐसा करते थे धोनी

IPL 2023 मे आज खेले गए CSK vs LSG मैच मे MS Dhoni की टीम चेन्नई सुपर किंग ने 13 रन से शानदार जीत हासिल की ।  एक तरफ माही अपने नेत्रत्व गुणों से मैदान मे विरोधी टीम को मात दे रहे थे वही दूसरी तरफ टीम इंडिया के पूर्व बलेबाज मुल्तान के सुल्तान कॉममेंट्री बॉक्स मे धमाके कर रहे थे । आज वीरेंद्र सहवाग ने महेंद्र सिंघ धोनी का वो सच दुनिया के सामने लाया है जीसे सुनकर आप के पाव के नीचे से जमीन खिसक जाएगी ।

Sehwag reveals secret of MS Dhoni
Sehwag reveals secret of MS Dhoni

वीरेंद्र सहवाग सहित सोरोव गांगुली , जहीर खान आदि सीनियर प्लेयर को वक्त से पहेले महेंद्र सिंघ धोनी की वजह से रिटायर्ड होना पड़ा । इनमे सबसे बड़ा विवाद तब खड़ा हुवा जब एक प्रेस कोन्फ़्रेस मे धोनी साफ साफ कह दिया था की ” टीम मे कुछ प्लेयर फील्ड पर सुस्त है मै वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंडुलकर या गौतम गंभीर तीनों को साथ नहीं खिला सकता” तब इस विवाद ने एक बड़ा रौद्र रूप लिया । ओर बाद मे वीरेंद्र सहवाग ड्रॉप भी हुए

लेकिन आज जिस घटना जिक्र वीरेंद्र सहवाग ने कीया वो साल 2011 के 50 ओवर  विश्व कप की है ।  जब MS Dhoni के नेत्रत्व मे भारतीय टीम ने जीत हासिल की ओर माही रातों रात इंडियन क्रिकेट की बुलंदी पर जा बैठे ओर तब खबरे भी आरही थी की धोनी ओर सीनियर प्लेयर मे टकराव बढ़ता जा रहा था ।  दरअसल सहवाग ने  महेंद्र सिंघ के 2011 विश्व कप मे उनके बर्ताव को लेकर बड़ी बात की है । 

हमारे साथ ऐसा करते थे MS Dhoni

दरअसल घटना चेन्नई सुपर किंग ओर लखनऊ सुपर जायंट्स मैच के बीच की है जब निकल्स पूरन को आउट करने के लिए धोनी ओर टीम के बॉलिंग कोच ब्रावो के बीच रणनीति हो रही थी ।

तभी एक कॉममेंटेर वीरेंद्र सहवाग से उनके आईपीएल ओर धोनी के यादों के बारे मे पूछा तभी वीरेंद्र सहवाग ने पिछली यादे ताजा करते हुए कहा की “धोनी को गेम की पूरी समज है जब मै एक मैच मे पूरी फोरम मे CSK खिलाफ खेल रहा था तब रवींद्र जडेजा ने ऑफ साइड पर एक ओर फील्डर लेने की अपील कप्तान धोनी से की ” तब धोनी ने उन्हे कहा ” तू एक नहीं 3 फील्डर भी लेगा तो भी इस ओवर मे 2 बौंड़री कवर के उपर से लगेगी । 

दरअसल इस मोके पर सहवाग ने धोनी की पूरी तारीफ की मगर जब वीरेंद्र सहवाग से MS DHONI के अन्डर खेलने को लेके पूछा गया तो वीरेंद्र सहवाग ने ओ सच कह दिया जीसे सुनकर आप भी हैरान हो जाओगे । 

2011 विश्व कप का अनसुना सच 

वीरेंद्र सहवाग ने धोनी के कप्तानशीप के नीचे खेलने की बात पर साफ साफ कह दिया “मुझे महेंद्र सिंघ धोनी कभी अपने कप्तान लगे ही नहीं ”  दूसरे कॉमेंटेटर ने इस पर अधिक बोलने को कहा तो वीरेंद्र सहवाग ने सीधा सीधा जवाब दिया की “धोनी के नीचे खेलना सबसे अलग ओर आसान काम रहा कभी मुझे ऐसा लगा ही नहीं की मै किसी ओर कप्तान के अन्डर खेल रहा हूँ धोनी सभी सिनीयर प्लेयर को एकदम ईजी कर देते थे” 

MS Dhoni
MS Dhoni

सहवाग ने आगे कहा “धोनी के अन्डर मै खुद ही एक कप्तान था धोनी सभी सीनियर प्लेयर से राय लेते थे ओर उनपर काम भी करते धोनी सभी सीनियर प्लेयर का सम्मान करते थे इसलिए उनके साथ किसीका ईगो हर्ट होना या करना जैसी कोई बात नहीं थी । 

2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप की यादों को ताजा करते हुए पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा ” 2011 विश्व कप हमे हर हाल मे जितना था उस वर्ल्ड कप मे धोनी की फोरम अछि नहीं थी रन नहीं हो रहे थे लेकिन MS Dhoni हर सीनियर खिलाडी के पास जाके सजेशन लेते थे की हमे क्या प्लान करना चाहिए ओर फिल्ड प्लैस्मन्ट क्या होना चाहिए”

 

वीरेंद्र सहवाग ने अपनी बात ओर स्पष्ट रखते हुए कहा की “कप्तान MS Dhoni न केवल सीनियर से सजेशन लेते थे बलकि उस सजेशन खेल मे उतारते थे ओर बाकी प्लेयर को भी प्रोसेस को फॉलो करने के लिए कहते थे। ” वीरेंद्र सहवाग ने धोनी के बारे मे कहा की “MS Dhoni को हार या जीत से कोई मतलब नहीं था बस गेम का प्लान के मुताबिक हर प्लेयर प्रोसेस करना अनिवार्य था अगर प्रोसेस फॉलो करते हुए प्लेयर गलती करता तो धोनी उसे बैक करते”

2011 के विश्व कप फाइनल मे युवराज सींग से पहेले धोनी का आना इस विवाद पर से भी वीरेंद्र सहवाग ने पड़दा उठा दिया सहवाग ने कहा “उस वक्त युवराज सिंग अच्छे फ़ोम मे थे फिर भी उनसे पहेले बलेबाजी करने MS Dhoni आये।  दरअसल ये निर्णय धोनी का नहीं था जब विराट कोहली ओर गौतम गंभीर की साझेदारी टूटी तब सचिन तेंडुलकर ने उन्हे कहा की राइट हैन्ड बैट्स्मन के बदले राइट हैन्ड बल्लेबाज जाएगा दरअसल सचिन पाजी की लेफ्ट राइट काम्बनैशन ही आगे बढ़ाना था”

Hrithik Roshan & Saba Azad की रोमेन्टीक फोटो वाइरल जानिए कोन है सबा

यही कारण था की वर्ल्ड कप फाइनल मे युवराज सिंघ से पहेले माही बलेबाजी करने आए आज वीरेंद्र सहवाग ने MS Dhoni की दिल भर के तारीफ की ऐसा ही लगा की दोनों के बीच कभी कोई खटास नहीं थी मित्रों हमारे क्रिकेट प्लेयर एक दूसरे की हमेशा से इज्जत करते आए है ओर इज्जत करते रहेंगे लेकिन टीवी मिडिया TRP के लिए झुटे खबर देके एक दूसरे को लढा देते है ।  मित्रों इन तक वालों की बातों मे मत आना हो सकता है महेंद्र सिंघ धोनी अपने करियर का आखरी आईपीएल  खेल रहे हो जीसे वो ट्रॉफी जीत कर जरूर यादगार बनाएंगे ।