IPL2021 Play off मे कोलकत्ता नाइट राइडर मुंबई इंडियंस बाहर

रण रेट के आधार पर प्ले ऑफ की रेस से बाहर हुई मुंबई इंडियंस IPL2021 Play off मे कोलकाता नाइट राइडर्स ने मारी बाज़ी.  विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा कोलकाता का मुकाबला.  वही फर्स्ट क्वालीफायर मे भिड़ेंगे चेन्नई सुपर किंग्स ओर दिल्ली.
IPL2021 Play off मे कोलकत्ता नाइट राइडर मुंबई इंडियंस बाहर
news21सत्य का प्रहार

रन रेट के आधार पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के प्ले ऑफ में अपनी जगह बना ली हैं. मुंबई के 235 रन का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने बिना विकेट 6 ओवर मे 63  रन बना लिए हैं. गौरतलब है कि मुंबई को प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद को 63 रन पर आउट करना जरूरी था

हैदराबाद ने अपनी बारी के 6ओवर में यह लक्ष पूरा कर लिया और मुंबई इंडियन को प्ले ऑफ की रेस से बाहर कर दिया. लेकिन मैच जीतने मे  सनराइजर्स हैदराबाद फिर एक बार विफल हुई. मुंबई के 235 रन का विशाल लक्ष का पीछा करते हुए 20 ओवर मे हैदराबाद ने 8 विकेट खो कर 193 रन बना पाई. मुंबई ने यह मैच 42 रन से जीत लिया 

वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु भी टॉप 2 में अपनी जगह नहीं बना पाए टॉप टू में पहुंचने के लिए रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को 6 ओवर में 165 रन का टारगेट चेस करना था लेकिन इस में बेंगलुरु पूरी तरह विफल हो गए.
आज के दोनों मैच के साथ प्लेऑफ का चित्र पूरी तरह से साफ हो गया है. अब पहले क्वालीफायर में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का सामना ऋषभ पंत की दिल्ली से होगा. वही विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होगा.

भारतीय क्रिकेटर  कैसे बने  जानने के लिए यंहा क्लिक करे  read more 

इशान्त किशन ओर सूर्यकुमार यादव की स्पॉटक बल्लेबाजी

IPL2021  play off  से पहेले आउट ऑफ फोरम चल रहे इशान्त किशन ओर सूर्यकुमार यादव ने अपने स्पॉटक बल्लेबाजी से एक बार फिर फोरम मे लोटे. इशान्त किशन ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 32 बॉल मे शानदार 84 रन की बारी खेली इशान्त ने 262 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए वही अपनी बारी मे इशान्त ने 11 चौके ओर 4 सिक्सर लगाए 

सूर्यकुमार यादव ने 200 के स्ट्राइक रेट के साथ 82 रन बनाए इसमे 3 सिक्सर ओर 14 फोर शामिल है.  यह world cup 2021 से पहेले भारतीय टीम के लिए यह खुशी की बात है. इन दोनों का फोरम अब तक चिंता का विषय बना हुआ था. 

IPL2021 play off DATE ओर प्ले ऑफ  की टीम

10 ऑक्टोबर  शाम 7:30 बजे 

दिल्ली कपिटल्स  ओर चेन्नई सुपर किंग्स  के बीच मुकाबला

11 ऑक्टोबर  शाम 7:30 बजे 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ओर कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *