मुंबई : कल रॉयल चैलिन्जर बंगलोर ने मुंबई इंडिनस पर आखिरी बॉल जीत दर्ज करके IPL2021 सीजन 14 का शंखनाद कर दिया है (RCB win against MI)। आज ipl 2021 चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला दिल्ली कपिटल्स है । ओर माना जा रहा है की भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का यह आखरी आईपीएल होगा 40 महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले साल 15 अगस्त के दिन अंतर्राष्ट्रीय जीवन से सन्यास लिया था ।
आईपीएल मे 4 बार चैम्पीयन रही चेन्नई सुपर किंग्स आज दिल्ली कपिटल्स से भिड़ेगी यह मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से मुंबई के वानखेडे स्टेडियम मे खेला जाएगा । एक ओर पिछले सीजन की उप विजेता अपने रेगुलर कप्तान श्रेयस आयर के बिना मैदान मे उतरेगी वही चेन्नई के टीम मे सुरेश रैना फिर से कम बैक करेंगे ।
गुरु शिष्य के बीच होगा मुकाबला
दिल्ली कपिटल्स की कप्तानी रिषभ पंथ करेंगे वही चेन्नई की कप्तान महेंद्र सिंह धोनी होंगे । रिषभ पंथ महेंद्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानते है ओर आज वानखेडे स्टेडियम मे होने वाले दिल्ली ओर csk के इस मुकाबले को क्रिकेट के फैन गुरु शिष्य के बीच होने वाला मुकाबला मान रहे है । रिषभ पंथ की हाल ही मे फ़ोम बढ़िया रही है औसटेलिया दौरे मे रिषभ ने अपने बल्ले के के प्रदर्श से टेस्ट सीरीज जिताई वही इंग्लैंड के खियाफ़ भी रिषभ के बल्ले से शानदार रन निकले । वही दूसरी तरफ मेहेंद्र सिंह धोनी पिछले 4-5 साल से खराब फ़ोम से गुजर रहे है । पिछले आईपीएल मे तो धोनी बैट से तो फेल रहे है साथ ही चेन्नई ने अंक तालिका मे काफी पिछड़ी ।
महेंद्र सिंह धोनी का हो सकता है यह आखरी IPL2021
भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले साल 15 अगस्त के दिन क्रिकेट जीवन से सन्यास लिया लगातार अपने खराब फ़ोम से गुजर रहे धोनी 40 साल के है ओर हो सकता है यह आईपीएल महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी आईपीएल हो । अपने खराब प्रदर्शन के साथ साथ धोनी अपने उम्र के उस पड़ाव मे जान्ह अछे प्रदर्शन के बावजूद धोनी ने काफी अपने वरिष्ठ खिलाड़ियों को रिटायर्ड कराया था । हो सकता है धोनी यह नियम खुद पर भी लागू करे।
चेन्नई सुपर किंग्ज की टीम(IPL2021 csk team )
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान ), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एन जगदीसन, फाफ डू प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, सैम क्यूरन, रवि जडेजा, ड्वेन ब्रावो, मिशेल सैंटनर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, इमरान ताहिर, आर। साई किशोर, दीपक चाहर, लुंगी एनगिडी।