
आईसीसी T20 रैंकिंग: वेस्ट इंडीज के खिलाफ हो रही तीन मैच की श्रंखला को 3_0 से जीतकर नए कप्तान रोहित शर्मा के नेत्रत्व मे टीम इंडिया फिर एक बार ICC T20 रैंकिंग नंबर वन बन गई है । आप को बतादे की पिछले साल आईसीसी T20 वर्ल्ड कप मे खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया आईसीसी रैंकिंग मे पिछड़ गई थी । लेकिन विश्व कप मे पाकिस्तान ओर न्यूजीलण्ड से हारने के बाद लगातार 9 T20 मैच जीतकर भारतीय टीम ने आईसीसी रैंकिंग मे फिर एक बार टॉप किया है। भारत ने पहेले न्यूजीलण्ड 3_0 ओर कल वेस्ट इंडीज को 3-0 शिकस्त दी है ।
आईसीसी रैंकिंग मे कैसे बनी टीम इंडिया फिर नंबर 1
ICC T20 रैंकिंग मे इस पहेले इंग्लैंड 269 अंकों के साथ पहेले स्थान पर था वही भारत 268 अंकों के साथ दूसरे नंबर था । भारत को इंग्लैंड पीछे छोड़ने के लिए दो अंकों की जरुरत थी कल वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज का आखरी मैच जीतकर भारत ने 3- 0 से श्रंखला भी जीत ली ओर इंग्लैंड को पछाड़ते हुए आईसीसी की टॉप रैंकिंग भी हासिल की यह रैंकिंग गुरुवार को आईसीसी के वेबसाईट पर अपडेट होगी ।
पिछले साल विश्व कप मे भारतीय टीम को पाकिस्तान ओर न्यूजीलण्ड से करारी हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम विश्व कप मे पहेले राउन्ड से ही बाहर हो गयी. विराट कोहली की कप्तानी से सन्यास के बाद टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा ने संभाल ली ओर अपने नेत्रत्व मे भारत को लगातार 6 जीत दिलाते हुए फिर एक बार शिखर पर पोहनचा दिया. रोहित शर्मा की कप्तानी मे टीम इंडिया ने लगातार दों सीरीज मे क्लीन स्वीप किया.
कल वेस्ट इंडीज के आखरी मैच मे खिलाफ पहेले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर मे 4 विकेट खो कर 184 रन बनाए भारत की ओर से युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आतषी बालेबाजी करते हुए 31 बॉल मे शानदार 65 रन बनाए जिस मे 7 सिक्स ओर एक फोर शामिल है. सूर्यकुमार के अलावा वेंकतेश अय्यर 35 ओर इशान्त किशन ने 31 रन बनाए . 185 रन का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर मे 9 विकेट खो कर 167 रन ही बना सकी भारत ने 17 रन से मैच के साथ सीरीज भी 3-0 जीत ली. वेस्ट इंडीज की ओर से पूरन ने 61 रन बनाए.
भारत की ओर से दीपक चहर, वेंकतेश अय्यर ओर शार्दूल ठाकुर ने दो -दो विकेट ली वही हर्षल पटेल ने अपने 4 ओवर मे 5.22 की ईकानमी से 22 रन देते हुए 3 विकेट ली. सूर्यकुमार यादव को शानदार बल्लेबाजी के लिए म्यान ऑफ द मैच ओर प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला. भारत की अगली सीरीज इस महीने की 24 तारीख से है श्रीलंका के खिलाफ जिस मे 3 T20 ओर दो टेस्ट मैच शामिल है. .
यंहा पढे क्रिकेट संबंधित ओर भी न्यूज :